दौसा. लवाण नगरपालिका मुख्यालय के खानपुरा रोड पर वर्ष 2018 में सरकार ने लवाण दरी कलस्टर हथकरघा रग्स सेंटर के नाम से जमीन आवंटित की गई थी। इस पर अतिक्रमण होने पर उप जिला कलक्टर रविकांत सिंह के निर्देश पर पहुंची पालिका टीम ने पांच घंटे में भूमि की पैमाइश करने के बाद 0.36 हैक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाकर मुख्य जगह पर पत्थर खड़े करवाए।
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी समय सिंह, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मेघराज मीणा व जिला उधोग अधिकारी राजराजेश्वर गौड़ दौसा ने बताया कि लवाण में दरी व्यापारियों के लिए कामन सर्विस सेंटर बनेगा। सरकारी कार्यालय में अधिकारी मौजूद रहकर दरी के काम में आने वाली समस्या का हल करेंगे। यह भूमि लवाण दरी क्लस्टर हथकरघा रग्स के नाम से है। इससे दरी व्यापारियों को फायदा मिलेगा।
लवाण दरी क्लस्टर हथकरघा रग्स सेंटर के अध्यक्ष शम्भूसिंह गहलोत , सचिव रघुवीर सिंह बुंदेला, गंगासिंह गौतम, भागीरथ सिंह ने बताया कि कामन सर्विस सेंटर में बाहर से दरियों की डिजाइन बनाने के लिए डिजाइनर, रंगाई करने के लिए जयपुर से प्रशिक्षण देंगे साथ ही दरी बनाने में आ रही परेशानी को दूर करेंगे।
एक बार भवन निर्माण की राशि हो चुकी लैंप्स:रामेश्वरसिंह गौतम, मानसिक बुंदेला, सत्यनारायण कटारिया ने बताया कि छह साल से भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई चल रही थी। पूर्व में भवन निर्माण के लिए आई राशि भी लैप्स हो चुकी है।
ईओ समयसिंह मीना ने बताया कि कलस्टर की जमीन खानपुरा रोड के दोनों है। पालिका प्रशासन अब भूमि को समतलीकरण करवाने का काम कर रही है। उसके बाद चारों और तारबंदी करवाने पर निर्माण कार्य कलस्टर की ओर से शुरू कराया जाएगा। राजस्व टीम के दीपक शर्मा, कृष्णअवतार शर्मा और गिरदावर सुवालाल मीणा व धीरज सैनी ने जमीन की चारों और पैमाइश करने के बाद दरी व्यापारियों को जमीन बताई गई। खानपुरा डामरीकरण सड़क भी क्लस्टर की जमीन में होकर जा रही है।
सम्भागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने भी दिए थे आदेश : गौरतलब है की सम्भागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर ने 25 अप्रेल को लवाण में दौरा किया था। इस पर दरी व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी। तब उन्होंने उप जिला कलक्टर रविकांत सिंह को भूमि से अतिक्रमण जल्दी हटाने के लिए कहा था।