दौसा. विधायक दीनदयाल बैरवा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने और अभद्र भाषा का उपयोग करने के विरोध में बुधवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों सहित अन्य ने कलक्ट्रेट पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने गेट बंद कर दिए तो वे गेट पर चढ़कर नारे लगाने लगे। इस दौरान पुलिस से नोक-झोंक भी हुई।
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और विधायक की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। पदाधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो आम जनता के क्या हाल होंगे। दलित विधायक को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।