दौसा. कोतवाली थाना पुलिस ने लूट के मामले का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 5 अप्रेल को लालसोट रोड स्थित बिजोरी पुलिया के पास चंद्रप्रकाश निवासी बिहारीपुरा के साथ मारपीट कर लैपटॉप, मोबाइल, घड़ी व 1500 रुपए की लूट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली के ड्यूटी अधिकारी केशव ने बाइक पर घूमते संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर सिटीजन राजकॉप एप से फोटो मिलान कराई तो आपराधिक रिकॉर्ड मिला। इस पर पुलिस ने बूटोली निवासी हंसराज बैरवा व खैरातीलाल बैरवा, बनियाना निवासी अभिषेक बैरवा और खारण्डी निवासी जितेंद्र बैरवा को गिरफ्तार किया है।