Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा

दौसा. भाजपा की जिला बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा की अध्यक्षता एवं संभाग तिरंगा यात्रा समन्वयक प्रेमसिंह बनवासा व सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल के आतिथ्य में आयोजित हुई। मुख्य वक्ता प्रेमसिंह ने कहा कि भारतीय सेना की धमक पूरे विश्व ने देखी है। ‘ऑपरेशनसिंदूर’ की सफलता ने सिद्ध कर दिया कि जो भारत […]

Google source verification

दौसा. भाजपा की जिला बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा की अध्यक्षता एवं संभाग तिरंगा यात्रा समन्वयक प्रेमसिंह बनवासा व सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल के आतिथ्य में आयोजित हुई।

मुख्य वक्ता प्रेमसिंह ने कहा कि भारतीय सेना की धमक पूरे विश्व ने देखी है। ‘ऑपरेशनसिंदूर’ की सफलता ने सिद्ध कर दिया कि जो भारत की तरफ आंख उठाएगा, उसका हश्र पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के जैसा होगा। उन्होंने सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि भारतीय सेना किसी भी आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। इसकी झांकी पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशनसिंदूर’ के रूप में पूरे विश्व ने देखी है।

संभाग तिरंगा यात्रा समन्वयक ने कार्यकर्ताओं को विशाल तिरंगा रैली की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। भाजपा कार्यकर्ताओं को आमजन, व्यापारी, किसान एवं सामाजिक संगठन व वैचारिक संगठनों को साथ लेकर रैली का आयोजन करने को कहा।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा ने बताया कि भाजपा केंद्रीय प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर दौसा जिले में तिरंगा यात्रा 21 मई को शाम 4 बजे संस्कृत कॉलेज सहजनाथ महादेव मंदिर से गांधी तिराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष व तिरंगा यात्रा संयोजक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने किया। सह संयोजक सोमेश विजय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।