लालसोट. शहर में गुरुवार से अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का आगाज हुआ। सम्मेलन के पहले दिन गुरुवार को तालेड़ा जमात स्थित आयोजन स्थल लालसोट पैैलेेस वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा। पं. कुलदीप कृष्ण शास्त्री ने विधि-विधान से मंडप पूजन एवं किन्नर समाज की आराध्या बहुचरा माता की पूजा-अर्चना कराई गई। पूजन के दौरान लालसोट की गद्दीपति मीनू बाई किन्नर के साथ फिरोजपुर की चंचल, नादौती की सोनिया समेत कई किन्नर ने पूजा अर्चना की।
आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों से किन्नर शामिल होंगे, जिनका आना शुरू हो गया है। ठहरने के लिए आकर्षक सजावट के साथ वातानुकूलित दो विशाल डोम लगाए हैं। क्षेत्र के किन्नर समाज की महंत मीनू बाई किन्नर ने बताया कि 3 मई को खिचड़ी तुलाई की रस्म होगी, 4 मई को चाक पूजन का आयोजन होगा और 8 मई को शोभायात्रा निकाली जाएगी।