Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

ट्रेलर से टकराया मिथेन ऑयल से भरा टैंकर, रिसाव से मचा हड़कंप, राजमार्ग खाली कराया

सिकराय (दौसा). जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर सोमवार दोपहर संवास गांव के पास मिथेन ऑयल से भरा टैंकर आगे चल रहे ट्रेलर से अचानक टकरा गया। दुर्घटना में टैंकर का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक व खलासी केबिन में फंस गए। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद उन्हें निकालकर अस्पताल भर्ती में कराया। […]

Google source verification

सिकराय (दौसा). जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर सोमवार दोपहर संवास गांव के पास मिथेन ऑयल से भरा टैंकर आगे चल रहे ट्रेलर से अचानक टकरा गया। दुर्घटना में टैंकर का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक व खलासी केबिन में फंस गए। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद उन्हें निकालकर अस्पताल भर्ती में कराया। हादसे के बाद टैंकर से ज्वलनशील ऑयल का रिसाव शुरू होने से पुलिस अधिकारियों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने 10 किमी क्षेत्र से राजमार्ग खाली कराकर वाहनों को सिकंदरा-मानपुर चौराहे से डायवर्ट कर दिया।

पुलिस के अनुसार दोपहर 2 बजे गुजरात के कच्छ से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहा मिथेन ऑयल से भरा टैंकर आगे चल रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से टकरा गया। दुघर्टना के बाद टैंकर से मिथेन ऑयल का रिसाव शुरू होने की सूचना पर उपखंड अधिकारी डाॅ. नवनीत कुमार, पुलिस वृत्ताधिकारी दीपक मीना अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। राजमार्ग खाली होने के बाद क्रेन की सहायता से टैंकर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही रिसाव वाले एक हिस्से को खाली करा दिया गया। हादसे के तीन घंटे बाद शाम पांच बजे राजमार्ग पर यातायात शुरू किया गया।

दो दमकलें बुलाई

घटना के बाद मिथेन ऑयल कहीं आग नहीं पकड़ ले, ऐसे में अधिकारियों ने दो दमकल बुलाकर पानी का छिड़काव करवाया। एम्बुलेंस भी बुलवा ली गई।