चेन्नई. अभिनेता और टीवीके अध्यक्ष विजय ने तमिलनाडु में डीएमके सरकार के तहत पिछले चार सालों में लॉक-अप में हुई मौतों की निंदा करते हुए शिवानंद सालै में विरोध प्रदर्शन किया। फरवरी 2024 में पार्टी बनाने के बाद से यह पहला सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन था जिसमें विजय ने भाग लिया। शिवानंद सालै में हुए विरोध प्रदर्शन में हज़ारों टीवीके कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया।
इससे पहले टीवीके कार्यकर्ताओं ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) के पास जीएसटी रोड पर विरोध प्रदर्शन कर मार्च करने की कोशिश की तो उनको रोक दिया गया। प्रदर्शन में लॉक-अप में हुई मौतों के पीड़ितों के परिवारों ने भी भाग लिया। विजय ने शनिवार को पनैयूर स्थित अपने पार्टी मुयालय में पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। विजय ने 18 परिवारों को आश्वासन दिया कि अगर वे लॉक-अप मौतों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं, तो उनकी पार्टी उन्हें हर संभव कानूनी सहायता प्रदान करेगी।