किसान संगठनों ने चेन्नई में एगमोर राजरत्नम स्टेडियम के पास सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसान नेता पी. आर. पांडियन ने उनकी अगवानी की। आरोप है कि राज्य सरकार ने कई प्रत्यक्ष खरीद केंद्रों से किसानों से धान की खरीद तो कर ली लेकिन भुगतान नहीं किया है। इस सिलसिले में कृषि विभाग के अधिकारियों से किसान नेता मिले भी। प्रदर्शन के जरिए उन्होंने सरकार का ध्यान इस ओर खींचा और लम्बित राशि तत्काल जारी करने की मांग की।