अभिनेत्री शैफाली जरीवाला का निधन
Burhanpur news: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के शहर से अभिनेत्री शैफाली जरीवाला के गहरा रिश्ता था। अभिनेत्री की मौत के बाद उनके निवास स्थान सहित शहर में शोक की लहर देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया के साथ ही लोग उनके निजी निवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे है।
यह भी पढ़ें: ताजमहल बुरहानपुर में बनने वाला थाज्’, चर्चा में शेफाली जरीवाला का पुराना इंटरव्यू
अभिनेत्री से हमेशा उनके जन्म एवं परिवार के निवास स्थान को लेकर प्रश्न किया जाता था तो हमेशा बुरहानपुर का जिक्र करती थी। मुंबई में इंटरव्यू देती थी तो वह बुरहानपुर का जिक्र किया जो निधन के बाद वायरल हा गया। जिसमें वह बता रही है कि ताजमहल बुरहानपुर में बनने वाला था। मुमताज के शव को यहां लंबे समय तक रखा गया था। वे बता रह है कि खुद भी बुरहानपुर से है। बुरहानपुर बहुत प्राचीन शहर है।