बुरहानपुर में आदिवासियों पर धर्मांतरण के नाम पर हो रही कार्रवाई और असामाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट का विरोध करते हुए सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय कका घेराव किया। पुलिस की कार्रवाई को गलत बताने और गुंडागर्दी करने वाले पर कार्रवाई की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एक घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद एएसपी, एसडीओपी ने जांच का भरोसा दिया।