माधुरीबेन सहित बाहरी लोगों के प्रवेश को बंद करने की मांग
Burhanpur news: जिले के जंगल में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई रोकने एवं पर्यावरण बचाने के लिए सैकड़ों ग्रामीण रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी कर प्रशासन से निरस्त किए गए दावों के बाद अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर कब्जे हटाकर जंगल को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की। कहा कि बाहरी जिले से आने वाले आदिवासी संगठन की माधुरीबेन सहित सहयोगियों के प्रवेश पर रोक लगाएं। मांग को लेकर अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान को ज्ञापन दिया।
यह भी पढ़ें: बड़े मूर्तिकारों के कारखानों पर प्रशासनिक अफसरों की टीम ने की जांच
बुधवार दोपहर 12 बजे से नेपानगर, सीवल, घाघरला सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीण सुभाष स्कूल ग्राउंड पर एकत्रित हुए। रैली के रूप में प्रमुख मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जंगल बचाओ समिति के सोहन सेनी ने कहा कि नेपानगर क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से जंगलों में पेड़ों की अंधाधुंध अवैध कटाई हुई है। इसके परिणाम स्वरूप जंगल खत्म होने के साथ जलस्तर गिर रहा है। किसानों को खेतों में कुओं का गहरीकरण करना पड़ रहा है तो ट्यूबवेल एक हजार फीट खनन करने पर भी पानी नहीं मिल रहा है। शहर एवं गांव की नदियां, नाले सूख रहे हैं। बाहरी लोग आदिवासियों के नाम पर इस तरह के कार्य को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए