22 जुलाई को मतदान
Byelection news: जनपद पंचायत बुरहानपुर के वार्ड 9 बहादरपुर जनपद सदस्य की रिक्त सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है। 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन होने से कांग्रेस समर्थित सहित तीन उम्मीदवारों ने एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। चुनाव में कांग्रेसियों ने एकजुटता दिखाने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक, जिला प्रभारी के साथ पहुंचे।
एसडीएम अजमेर सिंह गौड़ ने बताया कि पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत रिक्त सीटों उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है। जनपद सदस्य तृप्ति चौकसे के निधन के बाद बहादरपुर सीट रिक्त हुई थी, जहां पर उपचुनाव हो रहा है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने से कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया है। नामांकन की जांच कर चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। 22 जुलाई को बहादरपुर जनपद क्षेत्र में इवीएम मशीनों के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया होगी फिर 28 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। सभी दल उप चुनाव को लेकर जीत के लिए मैदान में हैं।
कांग्रेस ने दोबारा खान पर जताया विश्वास
कांग्रेस समर्थित अधिवक्ता इदरीश खान ने नामांकन दाखिल किया। उम्मीदवार के साथ केंद्रीय पर्यवेक्षक चेतन चौहान, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, जिला प्रभारी ग्यारसीलाल रावत के साथ पदाधिकारी भी शामिल हुए। पूर्व में भी इदरीश खान कांग्रेस से चुनाव मैदान में थे। लेकिन उस समय इनकी लगभग 350 वोटों से हार हो गई थी, लेकिन दोबारा से कांग्रेस ने विश्वास जताया है।