Burhanpur news: हरियाली अमावस्या पर गुरुवार को इंद्रदेव शहर पर मेहरबान हुए। दोपहर बाद बदले मौसम के चलते गुरुवार शाम 5 बजे आधे घंटे की कभी तेज तो कभी धीमी बारिश से सडक़े लबालब हो गई। सावन के महीने में पहली बार तेज बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। स्कूली विद्यार्थियों के साथ छोटे बच्चों ने पानी में भीगकर आनंद लिया। बारिश गिरने से लोगों को उमस से राहत मिली।
बारिश के कारण शनवारा रोड पर नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगा। जिससे राहगीर एवं वाहन चालकों को जलभराव के बीच से ही गुजरना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी आ रही है। इसका असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। मानसून दोबारा एक्टिव होने से निमाड़ सहित अन्य संभाग में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। जिससे मौसम में परिवर्तन होने के साथ तापमान में गिरावट और हवा के साथ तेज बारिश होगी। बारिश नहीं होने के कारण पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा था।