3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बुरहानपुर

बुरहानपुर की सडक़ों पर बिना कागज के दौड़ रहे 11 ऑटो, ऐपे वाहन जब्त

शहर की सडक़ों पर बिना परमिट और दस्तावेज के चलने वाले भोपाल और महाराष्ट्र पासिंग के वाहनों पर कार्रवाई शुरू हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को मोहम्मदपुरा कलेक्ट्रेट रोड पर चेकिंग अभियान चलाते हुए 11 ऑटो, ऐपे वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया।

भोपाल और महाराष्ट्र पासिंग के वाहनों पर कार्रवाई

burhanpur news: सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से शहर में बिना परमिट और दस्तावेज के ऑटो रिक्शा संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस टीम के साथ मंडी बाजार, सिंधीबस्ती, कलेक्ट्रेट और रावेर रोड पर कार्रवाई कर 11 ऑटे रिक्शा, ऐपे वाहनों को जब्त किया। ऑटो संचालकों से परमिट, फिटनेस, बीमा सहित अन्य दस्तावेज मांगे गए। 10 ऑटो का कोई परमिट नहीं मिला। इसलिए थाना परिसर में खड़ा कर जब्त किया गया। जिले के बाहर की पासिंग वाले सभी वाहनों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संविधान पढऩे की नसीहत

250 से अधिक ऑटो,रिक्शा

शहर में ऑटो की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 250 से अधिक ऑटो बाजार में दौडऩे से आए दिन ट्रैफिक जाम होने के साथ पार्किंग की समस्या होती है। भोपाल सहित महानगरों में जो ऑटो अनफिट हो जाते है कम कीमत में खरीदकर उन्हें शहर की सडक़ों पर दौड़ाया जा रहा है। इसलिए पुलिस एवं निगम द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर ऐसे वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे ऑटो रिक्शा वाहनों की संख्या में कमी आए।

बुरहानपुर संबंधित अपडेट खबरें: