बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से देखा जा रहा है। 13 सेकंड के वीडियो में एक्ट्रेस को व्हाइट ‘बाथरोब’ ड्रेस में हॉट डांस करते हुए देखा जा सकता है। क्लिप को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, “0.1 सेकंड में स्वयं कोरियोग्राफ किया, रेंडम गुड गर्ल बैड गर्ल ट्रेंड आजमा रही हूँ”
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- ये सब क्या देखना पड़ रहा है अच्छा हुआ मैं अंधा हूँ। एक और यूजर ने लिखा- क्या जरूरत है ये सब करने और दिखाने की?
काम की बात करें तो उर्वशी (Urvashi Rautela) के पास बड़े प्रोजेक्ट हैं जैसे अक्षय कुमार के साथ वेलकम 3, जस्सी गिल के साथ आगामी फिल्म, सनी देओल और संजय दत्त के साथ ‘बाप’ (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स का रीमेक), रणदीप हुडा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश 2, ब्लैक रोज।
उर्वशी एक इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगी साथ ही आगामी बायोपिक में ‘परवीन बाबी’ की भूमिका भी निभाएंगी।
बता दें अभिनेत्री Tobii के सॉन्ग Bad Girls Like You पर डांस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ‘OYO’ के संस्थापक रितेश अग्रवाल संग कैमरे में हुईं कैद, तस्वीरें वायरल