4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शशि थरूर को शाहरुख खान ने ऐसा क्या रिप्लाई किया कि फैंस करने लगे Google

Shahrukh Khan: शाहरुख खान को फिल्मी करियर में पहली बार 'जवान'के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस पर सोशल मीडिया पर फैंस काफी मजे ले रहे है…

शशि थरूर को शाहरुख खान ने ऐसा क्या रिप्लाई किया कि फैंस करने लगे Google
बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

Shahrukh Khan And Shashi Tharoor: सुपरस्टार शाहरुख खान को अपने 33 साल के फिल्मी करियर में पहली बार फिल्म 'जवान'के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस खुशी के मौके पर उन्हें देश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी शाहरुख को बधाई दी, लेकिन शाहरुख ने उन्हें जिस अंदाज में जवाब दिया, वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

शशि थरूर के शाहरुख खान को ऐसे दी बधाई

शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शशि थरूर ने अपने एक्स अकाउंट पर बधाई देते हुए ट्वीट किया कि, ‘एक राष्ट्रीय धरोहर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, बधाई हो शाहरुख खान।’इसके जवाब में शाहरुख खान ने अपने एक्स अकाउंट पर मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया, 'सरल अंदाज में तारीफ के लिए शुक्रिया, वरना आपकी बड़ी-बड़ी अंग्रेजी बातें मैं समझ नहीं पाता।'

शाहरुख खान ने ऐसा क्या रिप्लाई किया

बता दें कि अभिनेता ने मैग्निलोक्वेंट और सेस्क्विपेडालियन शब्द का यूज अपने ट्वीट में किया है, जिसे यूजर्स समझ नहीं पा रहे हैं, क्योंकि ये शब्द प्रयोग में किया जाने वाला कोई नॉर्मल शब्द नहीं है कि आसान शब्दों में समझा जाए, इसका अर्थ है ऐसा व्यक्ति जो कठिन शब्दों का प्रयोग करता है।

फैंस Google पर करने लगे सर्च

बता दें कि शाहरुख खान के इस जवाब को देखकर यूजर्स हैरान रह गए। एक यूजर ने लिखा कि ये मैग्निलोक्वेंट और सेस्क्विपेडालियन क्या है। तो दूसरे यूजर ने कहा, 'ये क्या लिख दिए हैं, समझ नहीं आ रहा है।' साथ ही अन्य यूजर ने लिखा,' इन शब्दों को गूगल करना पड़ा। दरअसल, शाहरुख खान ने शशि थरूर की भारी-भरकम अंग्रेजी में बात करने की पर मजाकिया अंदाज में तंज कसा था, जिसे देखकर लोग काफी हैरान हुए।