MP News: राजधानी भोपाल के गौतम नगर इलाके में मरीजों के इलाज के लिए खोली गई मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। गुरुवार को भी ऐसा ही नजारा यहां देखने को मिला। पत्रिका की टीम जब क्लीनिक पर पहुंची ड्यूटी टाइम के बावजूद यहां सन्नाटा पसरा था। ओपीडी में कोई डाक्टर मौजूद नहीं था। एक कोने में बैठी आउटसोर्स कर्मचारी पर्ची काट रही थी। जब उनसे डॉक्टरों के बारे में पूछा तो वो कोई जवाब नहीं दे पाई। बाहर ही एक-दो मरीज डॉक्टरों के आने का इंतजार कर रहे थे। ऐसी स्थिति में मरीजों को अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। जब पत्रिका ने भोपाल के CMHO डॉ मनीष शर्मा ने बात की तो उन्होंने बताया कि ड्यूटी से गायब डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भी निरीक्षण करने की बात की और कहा कि मुझे भी कई जगह डॉक्टर नहीं मिले। भोपाल से पत्रिका.कॉम के लिए हिमांशु सिंह की रिपोर्ट