MP News: भोज मुक्त विश्वविद्यालय की बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी आखिरी तारीख 12 अगस्त है। विश्वविद्यालय की बीएड और डीएलएड कोर्सेस की दो हजार सीटों के लिए पहले ही करीब 9600 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर चुके हैं।
बीएड प्रवेश परीक्षा भी संपन्न हो चुकी है, लेकिन एनसीटीई द्वारा मान्यता रद्द करने के कारण काउंसलिंग प्रक्रिया रुकी हुई थी। इसी के साथ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस बार विश्वविद्यालय ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत पहली बार बैचलर ऑनर्स प्रोग्रास और नई पीजी कोर्सेस भी शुरू किए हैं। आवेदक 15 सितंबर तक भोज विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विवि के रजिस्ट्रार के अनुसार ऑनर्स प्रोग्रास में इस वर्ष बीए हिंदी, बीए पॉलिटिकल साइंस, बीएससी केमिस्ट्री, डाटा साइंस, सिक्योरिटी, बीकॉम ऑनर्स और बीसीए ऑनर्स जैसे कोर्सेस शामिल हैं।
विवि 24 से अधिक पीजी और पीजी डिप्लोमा कोर्स संचालित कर रहा है। साथ ही डेढ़ दर्जन से अधिक सर्टिफिकेट प्रोग्रास में भी दाखिला मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि ये कोर्स उनके लिए विशेष रूप से फायदेमंद हैं नौकरीपेशा, दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वाले या घरेलू महिलाओं की श्रेणी में आते हैं और नियमित कॉलेज नहीं जा सकते। विवि द्वारा संचालित सभी कोर्स अन्य सरकारी विवि की तरह पूर्णत: मान्य हैं।
Published on:
05 Aug 2025 03:06 pm