5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में कल से अटक जाएंगे नामांकन-बंटवारा के काम, तहसीलदारों- नायब तहसीलदारों ने दिया अल्टीमेटम

Tehsildar- मध्यप्रदेश में तहसीलदार बुधवार से कोई काम नहीं करेंगे। वे केवल आपदा प्रबंधन से संबंधित दायित्व ही निभाएंगे।

Tehsildar and Naib Tehsildar will not work from tomorrow in MP
Tehsildar and Naib Tehsildar will not work from tomorrow in MP

Tehsildar- मध्यप्रदेश में तहसीलदार बुधवार से कोई काम नहीं करेंगे। वे केवल आपदा प्रबंधन से संबंधित दायित्व ही निभाएंगे। तहसीलदार नए कार्य विभाजन से नाराज हैं। प्रदेशभर के तहसीलदार, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य विभाजन का विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में विभागीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा कर चुके हैं पर उनका रुख सकारात्मक नहीं दिखा। ऐसे में राज्य के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने काम बंद करने का निर्णय ले लिया है। प्रदेश के तहसीलदार सरकार से मिले वाहन भी लौटाएंगे। राजस्व अधिकारी संघ ने यह निर्णय लिया। इस निर्णय से ​किसानों व आमजनों के जमीन के नामांकन, बंटवारा आदि से संबंधित सभी काम अटक जाएंगे।

राजस्व विभाग ने प्रदेशभर में तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य में बांट दिया है। इसके अंतर्गत फील्ड में सक्रिय अधिकारियों को न्यायिक कार्य से वंचित कर दिया गया है। वहीं न्यायिक कार्य में संलग्न तहसीलदारों को फील्ड से हटाया गया है।

न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य विभाजन का तहसीलदार और नायब तहसीलदार विरोध कर रहे हैं। बुधवार यानि 6 अगस्त से वे केवल आपदा प्रबंधन से संबंधित कामकाज ही करेंगे, अन्य कोई काम नहीं करेंगे। इससे आमजनों की दिक्कत बढ़ना तय है। जमीन के नामांकन, बंटवारा आदि से संबंधित काम अटक जाएंगे।

बुधवार को प्रदेशभर के तहसीलदार, नायब तहसीलदार जिला मुख्यालयों में अपने सरकारी वाहन जमा करा देंगे और आधिकारिक वॉट्स एप ग्रुप छोड़ देंगे। हालांकि वे आपदा प्रबंधन के कार्य करेंगे लेकिन अन्य कोई काम बिल्कुल नहीं करेंगे।

मंत्री-अफसरों की बेरुखी से नाराज

राजस्व अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से चर्चा की गई थी। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की नाराजगी से अवगत करा दिया गया था।