4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भिलाई

Watch video… कश्मीर में कैद छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक, सीएम से मदद की उम्मीद

छत्तीसगढ़़ के 65 लोग इस वक्त कश्मीर में फंसे हुए हैं। यह उन किस्मत वालों में से हैं, जिन्होंने पहलगाम के लिए निकले में 15 मिनट बाद सफर शुरू किया। वे 15 मिनट पहले निकले होते, तो जिस वक्त पहलगाम में आंतकवादी पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर रहे थे, उस वक्त वे भी वहां मौजूद होते। पहलगाम से महज 10 किमी पहले उनको सुरक्षा में तैनात जवानों ने रोक लिया। वहां बताए कि आंतकवादी हमला हुआ है, जिसमें पर्यटकों की जान गई है इधर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार से अपेक्षा किया है कि सभी को सुरक्षित घर तक पहुंचाए।

भिलाई

Abdul Salam

Apr 23, 2025

विजिया शुक्ला ने बताया कि आतंकवादी हमले Terrorist attack की बात सुनकर सभी के होश उड़ गए। इसके बाद जिस एजेंसी के माध्यम से वे वहां तक गए थे, उन्होंने वाहन को वापस घुमा लिया। रास्तेभर सुरक्षा के तहत जवान तैनात थे। सारे लोग एक साथ वापस कश्मीर पहुंचे। यहां एजेंसी ने होटल और शिकारा में ठहरने की व्यवस्था की। तब से यहां रुके हुए हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की उम्मीद

भिलाई से कश्मीर टूर पर गई विजिया शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ से करीब 65 लोग कश्मीर में फंसे हुए हैं। राज्य सरकार से चर्चा चल रही है। उम्मीद है कि सभी को सरकार घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम करेंगी। आंतकी हमला के बाद से टूर पर निकले सभी छत्तीसगढ़ के लोग दहशत में हैं। यहां से सभी लोग परिवार के पास छत्तीसगढ़ जल्द लौट जाना चाहते हैं।

कश्मीर है बंद

विजिया ने बताया कि पहलगाम के होटल में दो दिन ठहरने की व्यवस्था थी। आतंकवादी हमले की वजह से लौटना पड़ा, इस तरह से दो दिन जहां ठहरना था। वहां का सारा इंतजाम ठप हो गया। वापस कश्मीर के होटल में लेकर आ गए। यह व्यवस्था निजी एजेंसी की ममता शर्मा ने किया। वर्ना कश्मीर के किसी होटल में कमरे खाली नहीं है। आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को कश्मीर बंद है। ऐसे में छत्तीसगढ़ से गए पर्यटक वहां होटलों में कैद हैं। वे चाहते हैं कि जल्द घर लौटें।

सरकार से अपेक्षा सकुशल उनको घर तक पहुंचाने उठाए जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Former Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel ने कहा कि नोटबंदी और 370 हटाने के दौरान कहा गया कि आतंकवादियों की कमर टूट जाएगी। कल की घटना ने बता दिया, हुआ क्या। आतंकी हमले में प्रदेश के एक व्यापारी की भी मौत हुई है। वहां करीब 75 लोग फंसे हुए हैं। कश्मीर में फंसे कुछ लोगों से बात हुई है, उनसे कुशलक्षेम पूछा। सरकार से यह अपेक्षा है कि उनको सकुशल घर पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाए। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-bulldozer-ran-on-encroachment-one-mla-got-angry-the-other-gave-relief-19528043