प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी उद्यान में अज्ञात लोगों ने सोमवार व मंगलवार के दरमियानी रात तोडफ़ोड़ की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसकी शिकायत समाज के पदाधिकारियों ने नेवई थाना में की है। इस तरह की घटना इसके पहले दो बार और अंजाम दी जा चुकी है। इसको लेकर समाज के लोगों में आक्रोश है। समाज के लोगों ने जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
10 से अधिक लोगों ने किया तोडफ़ोड़
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि रात के अंधेरे में करीब 10 अज्ञात लोगों ने उद्यान में तोडफ़ोड़ किया है। यह तीसरी बार तोडफ़ोड़ की गई है। रात में ही नेवई थाना के प्रभारी आनंद शुक्ला को घटना की सूचना दी गई। इसके साथ-साथ एसपी, दुर्ग को भी घटना के संबंध में बताया गया है। थाने में सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी उपलब्ध करा दिया गया है। जिसमें अपराधी तोडफ़ोड़ करते दिखाई दे रहे हैं।
पहले भी दो बार कर चुके हैं तोडफ़ोड़
घटना की शिकायत विधायक ललित चंद्राकर, महापौर शशि सिन्हा, निगम आयुक्त मोनिका वर्मा, विधायक प्रतिनिधि वैशाली नगर प्रेमचंद देवांगन से की गई है। इसके पहले उद्यान में तोडफ़ोड़ की घटना 4 मार्च 2024, दूसरी बार 27 अप्रैल को अंजाम दिया जा चुका है। जिसकी लिखित शिकायत दोनों बार नेवई थाना में किया गया था। तब भी शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई गई थी।
शिकायत करने के दौरान यह रहे मौजूद
समाज के उद्यान में तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ थाना में शिकायत करने पहुंचे लोगों में विनोद देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, रेशमलाल लाल देवांगन, टेसू राम देवांगन, होमलाल, हेम कैलाश देवांगन, मंगतूराम देवांगन, हरिश्वद्र देवांगन, हिमांशु देवांगन मौजूद थे। सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष मेघनाथ यादव भी नेवई थाना में पहुंच कर देवांगन समाज के पक्ष में थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराया।