7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

BSP Accident News: इस्पात मंत्री का खुलासा! BSP में 5 साल में 14 मौतें, 11 को मिली नौकरी…

BSP Accident News: भिलाई जिले में केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने भिलाई स्टील प्लांट में पांच साल के दौरान हुई 14 दुर्घटनाओं और इसमें हुई 14 मौत की जानकारी सदन में दी।

BSP में 5 साल में 14 मौतें, 11 को मिली नौकरी...(photo-patrika)
BSP में 5 साल में 14 मौतें, 11 को मिली नौकरी...(photo-patrika)

BSP Accident News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने भिलाई स्टील प्लांट में पांच साल के दौरान हुई 14 दुर्घटनाओं और इसमें हुई 14 मौत की जानकारी सदन में दी। वहीं 14 में अब तक 11 मामलों में अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की जानकारी भी दी।

उन्होंने बताया कि हर दुर्घटना में मुआवजा भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि 2024-25 में अब तक 3 दुर्घटना प्लांट में हुआ है और 3 की मौत हो चुकी है। इसमें अब तक सिर्फ 1 को ही अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।

BSP Accident News: अफसरों को दिया जाता है कारण बताओ नोटिस

अफसरों को दिया जाता है कारण बताओ नोटिस - सदन में मंत्री ने बताया कि बीएसपी में हुई सभी दुर्घटनाओं की जांच औद्योगिक स्वास्थ्य व सुरक्षा निदेशालय, छत्तीसगढ़ से की जाती है। जांच के बाद जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का संयंत्र से अनुपालन किया जाता है। पांच साल के दौरान 23 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है।

लोकसभा में सांसद ने इस पर पूछे सवाल

संसद में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने सवाल किया कि केंद्रीय इस्पात मंत्री बताएं कि पिछले 5 साल में भिलाई इस्पात संयंत्र में दुर्घटनाओं का ब्यौरा क्या है। इसमें कितनी मौत हुई। मृतकों के आश्रितों को अनुकंपा आधारित नियुक्तियों व मुआवजे का ब्यौरा क्या है। बीएसपी में हुई दुर्घटनाओं की औद्योगिक स्वास्थ्य से की गई जांच का क्या ब्यौरा है। औद्योगिक न्यायालय में दोषी अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की गई ।