11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भिलाई

इटली की कंपनी बीएसपी में लगाना चाहती रेल मिल

इटली की कंपनी डैनिएली के वाइस प्रेसिडेंट गैब्रिएल उरली ने भारतीय इस्पात सम्मेलन में कहा कि उनकी कंपनी भिलाई स्टील प्लांट में नया लॉग्स रेल मिल लगाना चाहती है। भारत में रेल की मांग लगातार बढ़ रही है। बीएसपी ही इसकी आपूर्ति करता है। ऐसे में और बेहतर तकनीक से रेल पटरी तैयार करने यह प्लांट लगाने का प्रस्ताव बीएसपी को दिया गया है। भारत में वह इस तरह की तकनीक से बना पहला प्लांट होगा।

भिलाई

Abdul Salam

Aug 29, 2024

Italy इटली से आए कंपनी के Vice President वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट वर्तमान में जो रेल पटरी उत्पादन कर रहा है। वह अगर 10 साल में खराब होती है, तो इटली की कंपनी जिस प्लांट को लगाकर देगी, उससे रेल पटरी का उत्पादन किया जाएगा, तो वह करीब 20 साल तक खराब नहीं होगा। इस तरह से रेल पटरी की गुणवत्ता दो गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी जिस मिल को लगाएगी, उस रेल पटरी की क्षमता वर्तमान रेल पटरी से और बेहतर होगी। उनके रेल मिल का डिजाइन इस तरह का होगा कि रेल पटरी से और अधिक वजन को गुजारा जा सकेगा।

कम समय में अधिक उत्पादन

Gabriele Url गैब्रिएल उरली ने बताया कि कम समय में अधिक उत्पादन करने की क्षमता नए प्लांट में रहेगी। इससे साल का टारगेट भी आसानी से पूरा किया जा सकेगा। सेफ्टी अधिक रहेगा, जिससे दुर्घटना में कमी आएगी। कंपनी के एजीएम निशांत जुयाल ने बताया कि बीएसपी को इटली की कंपनी ने प्रपोजल दिया है। भारत के कई बड़े स्टील प्लांट में दूसरे प्रोजेक्ट कंपनी ने किया है। पहली बार इस तकनीक के रेल मिल का प्रस्ताव लेकर बीएसपी के पास इस सम्मेलन के माध्यम से आए हैं। इस तरह के सम्मेलन का बहुत लाभ नई तकनीक इस्तेमाल करने वालों को मिलता है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-lapse-in-former-cm-bhupeshs-security-congressmen-will-surround-the-police-station-18939725