Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

नववर्ष का उल्लास से किया आगाज, शोभायात्रा में उमडा शहर

-शोभायात्रा में शामिल झांकिया रही आकर्षण का केन्द्र  

नवसंवत्सर समारोह समिति के तत्वावधान में मंगलवार को शहर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।| नगर के प्रमुख संत-महात्माओं ने ध्वज पताका दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में सजी विविध झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। शोभायात्रा में शामिल देवों की विविध झांकियों के साथ ही विविध झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा में कई समाज ने भागीदारी निभाई।

शोभायात्रा के संयोजक जयसिंह सुहावा ने बताया कि मंगलवार अपराह्न 3 बजे सूरजपोल गेट बाहर श्री प्रसन्न गणपति मंदिर ऊंट गाड़ी में शहनाई वादन से नव संवत्सर का स्वागत किया गया। घुड़सवारों पर झांसी की रानी, ईसर-गणगौर, रानी पद्मावती, मीरा बाई, भारत माता, महाराणा प्रताप और शिवाजी का सजीव चित्रण करते हुए सवार हुए। प्रमुख संतों को साथ लेकर चलने के लिए विशेष संत रथ की रचना करते हुए उन्हें विशिष्ट सजावट किए रथ में बैठाकर सम्मिलित किया गया। शोभायात्रा में नगर के सर्वसमाज की सहभागिता लिए सभी समाजों की 50 से अधिक मनोहर झांकिया सम्मिलित हुई। इसके अलावा नगर के प्रमुख मंदिर भी अपने-मंदिर की झांकी के साथ मंदिर समिति व भक्तगणों के साथ सम्मिलित हुए। झांकियों में विशेष रूप से भगवान विश्वकर्मा, राधा-कृष्ण, राम दरबार ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। नासिक महाराष्ट्र से विशेष रूप से ब्यावर बुलाए गए ढ़ोल भी आकर्षण का केंद्र रहे |इस्कॉन मंदिर से आए दल ने भगवान श्री कृष्ण के ढोलक, हारमोनियम और मंजीरे की धुन पर कई भजन गाए। अखाडा प्रदर्शन करते हुए शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया। शिक्षक संघ (राष्ट्रीय), विवेकानंद केंद्र, ब्रह्मकुमारी, आर्य समाज, वर्द्धमान शिक्षण समिति सहित कई सामाजिक संगठन अपनी-अपनी झांकी को तैयार कर अपने कार्यकर्ताओं और सदस्यों के साथ सम्मिलित हुए। आशापुरा माता मंदिर न्यास की ओर से तैयार की गयी शबरी मां को बेर खिलाते हुए दृष्टांत की झांकी ने सभी को सम्मोहित किया। शोभायात्रा में राजू रावत की झांकी भी शामिल रही। शोभायात्रा मार्ग में कई जगह अलग-अलग संगठनों की ओर से शीतल पेय की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।