Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

नववर्ष के स्वागत में जलाए दीप, बच्चों ने धरे देव रूप, उल्लास से खिलखिलाया बिचड़ली

-नववर्ष की पूर्व संध्या पर तालाब की पाल पर दीपदान, सजी रंगोली, हुई आकर्षक आतिशबाजी, भरा मेला  

हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सुभाष उद्यान की पाल पर सोमवार शाम नव संवत्सर समारोह समिति के तत्वावधान में मेला भरा। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। समारोह में संतों ने तालाब में दीपदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महिमासिंह मेवाडा, विधायक शंकरसिंह रावत, नाथद्वारा विधायक विश्वजीतसिंह मेवाड, सभापति नरेश कनौजिया सहित अन्य मौजूद रहे। दीपदान के दौरान बिचडली तालाब में दीप शृंखला मनमोहक लग रही थी। इस अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी भी की गई। मेले में बच्चों के लिए झूले चकरी लगे। बच्चे अलग-अलग देवों के रूप धरकर इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस अवसर संत केवलराम, संत गोपालराम, महंत फतेहगिरी सहित अन्य संतों ने दीपदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सह-संयोजक कैलाश खोरवाल ने बताया कि दीप प्रज्जवलन के लिए कार्यक्रम स्थल पर समिति की ओर से आटे के दीपक निःशुल्क वितरित किए गए। दीपक वितरण कार्यक्रम में वेदांगी संघ की बालिकाओं ने अपनी पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहकर व्यवस्थाएं संभाली। समारोह में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। मातृ शक्ति भी दीप सजाओ प्रतियोगिता में शामिल हुई। मेले में नन्हे बच्चों ने मिकी माउस का लुत्फ उठाया एवं चाट पकौड़ी और खाने की स्टॉल का भी आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन जयसिंह सुहावा ने किया।

खिले सद्भाव के फूल

वेश सज्जा प्रतियोगिता और दीप सजाओ प्रतियोगिताओं में एक मुस्लिम समाज की महिला ने भी सक्रिय सहभागिता रखते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाद में कार्यक्रम स्थल पर नगर परिषद की ओर से आकर्षक आतिशबाज़ी की गई। यशपाल शर्मा व उनके दल ने आकर्षक और बड़ी रंगोली बनाई गई। आदर्श विद्या मंदिर की छात्राओं ने नाना प्रकार के रंग, पुष्प और दीपकों से रंगोली बनाई।आज निकलेगी शोभायात्रा

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष में शहर में मंगलवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। सूरजपोल गेट प्रसन्न गणपति मंदिर से मंगलवार दोपहर 2:15 बजे संतों के सानिध्य में शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। नगर के प्रमुख संत-महात्मा ध्वज पताका दिखाकर शोभायात्रा को रवाना करेंगे। शोभायात्रा में नगर के सर्वसमाज की सहभागिता लिए सभी समाजों की 50 से अधिक मनमोहक झांकियां सम्मिलित होंगी। नगर के प्रमुख मंदिर भी अपने-मंदिर की झांकी के साथ इसमें सम्मिलित होंगे। इन झकियों में विशेष रूप से विश्वकर्मा भगवान, राधा-कृष्ण, राम दरबार, शबरी माता सहित अन्य झांकियां शामिल रहेंगी। प्रमुख संत रथ में साथ रहेंगे। ऊंट गाड़ी पर बैठकर किया गया शहनाई वादन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। शोभायात्रा प्रसन्न गणपति मंदिर से प्रारम्भ होकर जैन नसियां होते हुए अजमेरी गेट, भारत माता सर्किल होते हुए चांग गेट, चांग गेट से बाहर निकलते हुए राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने से होते हुए कुमावत भवन, गीता भवन होते हुए मालियान चौपड़, तेलियान चौपड़ होते हुए पुनः सुभाष उद्यान पहुंचकर सम्पन्न होगी।