Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

आचार संहिता की पालना देखेंगे एवं मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं पर रहेगी नजर

लोकसभा चुनाव : नगर परिषद टीम की दूसरे दिन भी जारी रही होर्डिंग व बैनर हटाने की कार्रवाई, 29 सेक्टर अधिकारी व तीन एफएसटी टीम का गठन

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद उसकी पालना को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कलक्ट्रेट सभागार में रविवार को बैठक हुई। इसके बाद 29 सेक्टर अधिकारी एवं तीन एफएसटी की टीम ने काम करना शुरू कर दिया। सेक्टर प्रभारी तीन दिन तक अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे। सेक्टर प्रभारी आचार संहिता की पालना एवं अपने-अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का आंकलन करेंगे। मतदाताओं को परेशानी नहीं हो एवं समुचित सुविधाएं रहे, इसकी रिपोर्ट बनाकर तीन दिन बाद कार्यालय में देंगे। ताकि जहां भी सुधार की आवश्यकता हो, वहां पर सुधार किया जा सके।

जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में बैठक के बाद उपखंड अधिकारी कार्यालय से सेक्टर प्रभारियों व एफएसटी टीम को वाहन का आवंटन कर दिया। इसमें अधिकारी व चालक के अलावा एक पुलिस कांस्टेबल को टीम में शामिल किया गया है। यह टीम तीन दिन तक ग्राउंड में रहेगी। आचार संहिता की पालना को लेकर व्यवस्थाओं को देखेगी एवं मतदान केन्द्रों की जमीनी हकीकत की रिपोर्ट तैयार करेगी।बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कलक्ट्रेट सभागार में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी गौरव बुढ़ानिया ने आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में सेक्टर अधिकारी, एफएसटी टीम के अधिकारी मौजूद रहे। इसमें आचार संहिता की पालना व मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

नगर परिषद की जारी रही कार्रवाई

आदर्श आचार संहिता लगने के दूसरे दिन रविवार को भी नगर परिषद की ओर से शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगे होर्डिंग व बैनर हटाने का कार्य जारी रहा। नगर परिषद की ओर से गठित पांच टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बैनर व होर्डिंग हटाए। शाम को इन सभी टीमों की ओर से की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।