बाड़मेर में खेजड़ी वृक्षों की कटाई को लेकर तनाव गहरा गया है। शिव क्षेत्र में रात के अंधेरे में पेड़ काटकर जलाने की घटनाएं आम हो गई हैं। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद 4 महीने से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज विधायक रविंद्र सिंह भाटी धरने पर बैठ गए और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। भाटी ने चेतावनी दी कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज़ होगा।