राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले, राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंत्री जवाहर सिंह बेढम (Jawahar Singh Bedham) ने बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) पर सीधे हमला बोलते हुए एक सनसनीखेज आरोप लगाया है. मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार ‘खनन माफिया के रूप में काम करते हैं’.