Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंता विधानसभा उपचुनाव में दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP के इस पूर्व विधायक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामंकन

Rajasthan Politics: रामपाल मेघवाल 2013 में बारां जिले की अटरू विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके थे। इस बार वह अंता उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Play video

फोटो: पत्रिका

Anta Assembly Seat: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अब मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। नामांकन की आखिरी तारीख पर बीजेपी के पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिससे चुनावी माहौल में नया मोड़ आ गया है।

2013 में जीता था चुनाव

रामपाल मेघवाल 2013 में बारां जिले की अटरू विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके थे। इस बार वह अंता उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि उनके चुनावी दांव से भाजपा और कांग्रेस दोनों को नुकसान हो सकता है।

बीजेपी-कांग्रेस से इनको मिले टिकट

अंता सीट पर इस उपचुनाव में बीजेपी ने अपने मजबूत कार्यकर्ता और वर्तमान प्रधान मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया है जो पहले भी अंता सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।

पत्नी ने भी भरा नामांकन

दिलचस्प यह है कि कांग्रेस के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भी नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। इसके अलावा एसडीएम के साथ हुए विवाद के बाद चर्चा में आए नरेश मीणा ने भी इस उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है।

दिलचस्प हुआ मुकाबला

21 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब अंता सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं। यह उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण है और रामपाल मेघवाल के निर्दलीय रूप से मैदान में उतरने के बाद अब स्थिति और भी रोमांचक हो गई है। चुनावी रणनीतियों और दावेदारों की बढ़ती संख्या से अंता सीट पर मुकाबला अब और भी दिलचस्प हो गया है।