यादगिर रेलवे स्टेशन, कर्नाटक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक टिकट क्लर्क को फोन पर बात करते हुए देखा गया, जबकि टिकट काउंटर के सामने लंबी लाइन में खड़े यात्री घंटों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लर्क आराम से कुर्सी पर बैठा है और फोन पर किसी से बातें कर रहा है। उसके सामने खड़े यात्री परेशान होते जा रहे हैं, लेकिन वह बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता। कई मिनट बीत जाने के बाद, एक यात्री नाराज़ होकर बोलता है – “एक मिनट कब से बोल रहा है, 15 मिनट से इंतजार कर रहे हैं।”
इस पर क्लर्क थोड़ा घबराता है और फोन रख कर काम शुरू करता है, लेकिन तब तक वहां मौजूद कई यात्री गुस्से में आ जाते हैं। एक यूजर ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा कि – “इस घमंडी के व्यवहार को देखिए… कर्नाटक के यादगिर रेलवे स्टेशन की घटना है… इसे तुरंत नौकरी से हटाया जाए।”
वीडियो के वायरल होते ही रेलवे अधिकारियों पर दबाव बढ़ गया। लोगों की नाराजगी देखते हुए रेलवे सेवा और साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से जवाब भी आया। रेलवे सेवा ने कहा कि – “शिकायत पहले ही RailMadad पोर्टल पर दर्ज की जा चुकी है और संबंधित अधिकारी इस पर कार्रवाई कर रहे हैं।” वहीं, साउथ सेंट्रल रेलवे ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि – वीडियो पोस्ट करने वाले को जानकारी दे दी गई है, जरूरी कार्रवाई की जा रही है।”
यह वीडियो रेलवे स्टेशन पर होने वाली लापरवाहियों की एक झलक है, जो यह दिखाता है कि कैसे एक सरकारी कर्मचारी की लापरवाही यात्रियों की परेशानी का कारण बन सकती है। अब देखना यह होगा कि इस घटना पर रेलवे क्या ठोस कदम उठाता है।