3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

परिधान मेले में हुआ सौ करोड़ का व्यापार

साउथ इंडिया गारमेंट्स एसोसिएशन (सिगा) की ओर से प्रिंसेस श्राइन, पैलेस ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय 30वें परिधान मेले के अंतिम दिन परिधानों की बुकिंग को भीड़ उमड़ पड़ी। तीन दिनों के इस मेले में करीब सौ करोड़ रुपए का व्यापार हुआ। मेले में एक सौ से अधिक स्टॉलों पर त्योहारों और शरद ऋतु से […]

साउथ इंडिया गारमेंट्स एसोसिएशन (सिगा) की ओर से प्रिंसेस श्राइन, पैलेस ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय 30वें परिधान मेले के अंतिम दिन परिधानों की बुकिंग को भीड़ उमड़ पड़ी। तीन दिनों के इस मेले में करीब सौ करोड़ रुपए का व्यापार हुआ। मेले में एक सौ से अधिक स्टॉलों पर त्योहारों और शरद ऋतु से संबंधित परिधानों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई थी। मेले में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए एथनिक, वेडिंग वियर, कैजुअल, फॉर्मल, विंटर वियर, और एक्सेसरीज जैसे तमाम प्रकार के परिधानों की प्रदर्शनी सजाई गई थी। जिसकी एडवांस बुकिंग कर व्यापारियों ने लाभ उठाया।सिगा के अध्यक्ष अनुराग सिंगला और पदाधिकारियों ने पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान किया। सिंघला ने बताया कि होलसेल और रिटेल विक्रेताओं के लिए मंच प्रदान किया गया था। जिसमें बी टू बी व्यापारियों ने व्यापार से जुड़ी बातों को साझा कर व्यापार को बढ़ाने पर जोर दिया है। जिससे वे आगे नेटवर्किंग से अपने व्यापार का बेहतर विस्तार कर सकेंगे। सचिव राजेश चावत, उपाध्यक्ष नरेश लखनपाल, कोषाध्यक्ष तेजस मेहता और मेला आयोजन समिति के चेयरमैन गोविंद मुंदडा, राज टेकरीवाल समेत वस्त्र कंपनियों के मालिकों, थोक विक्रेताओं ने भाग लिया।