(आज का पंचांग – गुरुवार, 31 जुलाई, 2025)
विक्रम संवत् – 2082
संवत्सर नाम – सिद्धार्थ
शक संवत् – 1947
हिजरी सन् – 1447
मु. मास – 5 सफ़र
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ऋतु
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
श्रेष्ठ चौघड़िये – आज शुभ का चौघड़िया सूर्योदय से 7:34 तक रहेगा। चर, लाभ, अमृत के चौघड़िये क्रमशः 10:53 से 3:52 तक रहेंगे। शुभ का चौघड़िया 5:32 से सूर्यास्त तक रहेगा। इन चौघड़ियों में शुभ कार्य प्रारम्भ किए जा सकते हैं।
तिथि – सप्तमी तिथि प्रातः 4:59 तक होगी तदुपरान्त अष्ठमी तिथि होगी।
दिशा शूल – आज दक्षिण दिशा में दिशा शूल रहेगा। इसलिए दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
राहु काल वेला – (मध्यमान से) दिन 1:30 से 3:00 तक रहेगा।
नक्षत्र – चित्रा नक्षत्र रात्रि 12:42 तक होगा तदुपरान्त स्वाती नक्षत्र होगा।
योग – साध्य योग प्रातः 4:32 तक होगा तदुपरान्त शुभ नक्षत्र होगा।
करण – गर करण दिन 3:50 तक तदुपरान्त वणिज करण रहेगा।
व्रत / दिवस विशेष – भद्रा प्रातः 4:59 से प्रारम्भ, गोस्वामी तुलसीदास जयंती, कल्याण धणी डिग्गीपुरी पद यात्रा प्रारंभ, जयपुर (राज.), शीतला सप्तमी (सिध प्रांत में), मुंशी प्रेमचंद जयंती,
चन्द्रमा – आज दिन 11:15 तक कन्या राशि में होगा तदुपरान्त तुला राशि में प्रवेश होगा।
ग्रह का राशि /नक्षत्र परिवर्तन – शुक्र आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश प्रातः 3:45
आज जन्म लेने वाले बच्चे – आज दिन 11:15 तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि कन्या होगी तदुपरान्त तुला राशि होगी। आज रात्रि 12:42 तक चित्रा नक्षत्र तदुपरान्त स्वाती नक्षत्र होगा। आज जन्मे बच्चों का रजत पाद होगा। आज जन्म लेने वाले बच्चों के प्रथम नामाक्षर पो, र, री, रू पर रखे जा सकते हैं।
कन्या राशि का स्वामी बुध होता हैं। ये लोग अकाउंटेंट, बैंकिंग, ट्रेडिंग, अध्यापन और ज्योतिष का काम करना पसंद करते हैं, और अच्छे लेखक भी होते हैं। इनकी वाणी व वाक् शक्ति में कुशलता होती हैं। ये कोमल स्वभाव के होते हैं। संगीत, कला-साहित्य, प्रियभाषी, अध्यापन, लेखन, क्रय-विक्रय में कुशल होते हैं। ये कोमल स्वभाव के होते हैं और व्यंग करना पसंद करते हैं। ये जातक प्रियभाषी, कार्य में सहायक, लज्जाशील प्रकृति, नरम स्वभाव और निति के अनुकूल काम करने वाले होते हैं।
पंडित मुकेश भारद्वाज, ज्योतिर्विद व वास्तुविद्