राशिफल – शनिवार, 10 जनवरी 2026, मिथुन – दूसरों के अधिक प्रभाव में आने से बचें और विचारों में स्थिरता बनाए रखें। कर्क – नियमों की पालना आवश्यक रहेगी। उच्च अधिकारियों से बातचीत में पारदर्शिता रखने से तनाव से बचाव होगा। इसके साथ ही जानिए आज की बाकी सभी 12 राशियों का भविष्य। आज का दिन किस राशि के लिए शुभ रहने वाला है और किस राशि के लिए रहेगा अशुभ। आइए, जानते हैं ज्योतिष पं. चंदन श्यामनारायण व्यास जी से, पंचांगकर्ता, उज्जैन।