अजमेर. घनघोर घटाएं बुधवार शाम शहर पर मेहरबान रहीं। झमाझम बरसातस से अंदरूनी और बाहरी इलाकों में पानी उफन पड़ा। निचले क्षेत्रों की गलियों-सड़कों पर पानी भर गया। इससे जनजीवन पर असर पड़ा। वैशाली नगर, पंचशील, नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, अजय नगर, तारागढ़, फायसागर और आसपास के इलाकों में तेज गर्जना के साथ झमाझम पानी बरसा।
उफना सड़कों पर पानी
सावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, अलवर गेट, वैशाली नगर में एमपीएस स्कूल के सामने, शास्त्री नगर, पंचशील, केसरगंज, मदन गोपाल मार्ग, रामगंज, सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड और क्षेत्रों में पानी सड़कों पर भर गया। ऋषि घाटी, बाबूगढ़ से बहते पानी से गंज सर्किल- सुभाष उद्यान के सामने तरणताल बन गया। तारागढ़ पहाड़ी से उफनते पानी से दरगाह बाजार-नला बाजार नहर में तब्दील हो गया।