अजमेर.पुष्कर के तिलोरा रोड पावर हाउस की ढाणी में कुए की खुदाई के दौरान दबने से एक मजदूर की मौत हो गई।सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीमों ने चार जेसीबी की मदद से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मजदूर का शव बाहर निकाला शव का पुष्कर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। ,पुष्कर की सर्वेश्वर कॉलोनी निवासी शंकर कुमावत (60) पेशे से मजदूर था। पुष्कर के एसडीएम गौरव मित्तल ने बताया कि हादसे की जांच कराई जाएगी।मजदूर के परिजनों को दी आर्थिक सहायता दी जाएगी। मृतक पिछले 25 वर्षों से पुष्कर में ही रहता था। वह पीसांगन कस्बे का रहने वाला है। घटना स्थल पर उसका बेटा बबलू भी मौजूद था। ढाई घंटे के बाद अजमेर एवं पुष्कर के सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 20 फीट नीचे उतरकर दबे हुए श्रमिक शंकर लाल का शव बाहर निकाला।