Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Ahmedabad: मनपा ने दशहरा पर फाफड़ा -जलेबी की जांच के लिए उतारी टीम, 36 नमूने लिए

दशहरा पर गुजरात में फाफड़ा जलेबी की खपत बड़े स्तर पर होती है।

Google source verification

गुजरात में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को फाफड़ा -जलेबी की धूम रहने वाली है। लोग पूरे दिन इस व्यंजन का लुत्फ उठाते हैं। इसे ध्यान में रखकर अहमदाबाद महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम उतारी है। इसके तहत शहर में फाफडा-जलेबी की दुकानों पर नमूने लिए जा रहे हैं। टीम ने बुधवार को 36 नमूने लिए हैं। इनमें जलेबी के 19, फाफड़ा के 12 और चटनी के भी पांच नमूने लिए हैं। शंकास्पद लगने पर लिए गए इन नमूनों की जांच के बाद कार्रवाई होगी।