गुजरात में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को फाफड़ा -जलेबी की धूम रहने वाली है। लोग पूरे दिन इस व्यंजन का लुत्फ उठाते हैं। इसे ध्यान में रखकर अहमदाबाद महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम उतारी है। इसके तहत शहर में फाफडा-जलेबी की दुकानों पर नमूने लिए जा रहे हैं। टीम ने बुधवार को 36 नमूने लिए हैं। इनमें जलेबी के 19, फाफड़ा के 12 और चटनी के भी पांच नमूने लिए हैं। शंकास्पद लगने पर लिए गए इन नमूनों की जांच के बाद कार्रवाई होगी।