25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीड़ की वजह से श्रद्धालुओं का हाल बेहाल, बोलें- शिवालय से ज्यादा भीड़ शौचालय में! देखें वीडियो

Varanasi: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जाम हटने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक श्रद्धालुओं की हर जगह लंबी कतारें लगी हुई है। मंदिर हो या सुलभ शौचालय। हर जगह आसानी से जगह मिलना दुर्लभ हो गया है। 

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi

Varanasi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ की वजह से वाराणसी में भी श्रद्धालुओं का जाम लगा हुआ है। मंदिर से लेकर सडकों तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं। सुलभ शौचालय में भी जगह मिलना दुर्लभ हो गया है। ऐस वाराणसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

मंदिर से ज्यादा भीड़ शौचालय में 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जाम आलम ये है कि मंदिर से ज्यादा भीड़ सुलभ शौचालय में हो रही है। श्रद्धालुओं का सुलभ शौचालय में पहुंचना भी दुर्लभ हो गया है। वायरल वीडियो में ये देखा जा सकता है कि शौचालय के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है।

5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु किए दर्शन 

काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार शाम 4 बजे तक 5.26 लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर चुके हैं। गंगा द्वार से दो लाइन में श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। दर्शन-पूजन का सिलसिला लगातार जारी है, भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ रही है।

यह भी पढ़ें: महामंडलेश्वर पद से ममता कुलकर्णी ने दिया इस्तीफा, 2 लाख रुपए देने पर मिला था ये पद ! देखें वीडियो

वाराणसी में भीड़ का आलम 

बेतहाशा भीड़ के दबाव को देखते हुए सुबह 10:30 बजे गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग की ओर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया, जिसके बाद स्थिति पुलिस के नियंत्रण में आ सकी। इसके बावजूद देर रात तक गोदौलिया से मैदागिन तक का पूरा क्षेत्र असंख्य श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा रहा।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग