12 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर भड़के केंद्रीय मंत्री सिंधिया, बोले-खून बहाने वाले वीरों पर राजनीति ठीक नहीं

Jyotiraditya Scindia Udaipur Tour: उदयपुर में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Jyotiraditya Scindia will deposit 500 rupees in the account of every girl child
Jyotiraditya Scindia will deposit 500 rupees in the account of every girl child- image patrika.com

उदयपुर। पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंदसिंह मेवाड़ के निधन पर शोक जताने के लिए विशिष्ट व्यक्ति सिटी पैलेस पहुंच रहे हैं। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गजसिंह जोधपुर सहित कई विशिष्ठ व्यक्ति बुधवार को उदयपुर आए। उन्होंने सिटी पैलेस में पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंदसिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि दी।

उदयपुर में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए। देश-दुनिया का हर व्यक्ति राजस्थान के वीरों की कहानी को भली भांति जानता है। जो नहीं जानते हैं, उनसे आग्रह है कि वह इतिहास के पन्नों को पलटे। दुनिया जानती है कि भारत की रक्षा के लिए यहां के वीरों ने अपना खून बहाया है। उन्होंने कहा कि हम गौरवान्वित महसूस करते हैं कि वीरों की भूमि में जन्मे है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अरविंद सिंह मेवाड का जाना एक युग का जाना है। उन्होंने बताया कि अरविंद सिंह मेवाड़ और उनके परिवार के साथ सिंधिया परिवार का पारिवारिक रिश्ता रहा है। सिंधिया परिवार में भी दु:ख की घडी में मेवाड़ का पूर्व राजपरिवार साथ खड़ा रहा। सिंधिया ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भी मुलाकात की।

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी पहुंचे सिटी पैलेस

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी सिटी पैलेस में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहित पार्टी के नेता मौजूद रहे। जोधपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य गजसिंह, भाजपा नेता गौरव वल्लभ भी सिटी पैलेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि अरविंद सिंह मेवाड ऐसी शसियत थे, जिन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा काम किया।

इस दौरान शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखाजी के वंशज राजकुमार देवायुष सिंह शाहपुरा, राव राजेन्द्र सिंह सांसद जयपुर ग्रामीण, पूर्व उपमहापौर महेन्द्र सिंह शेखावत, भामस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह शेखावत, महाराव शेखा संस्थान के किशोर सिंह शेखावत, संदीप सिंह शेखावत, प्रदीप सिंह शेखावत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर भड़की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, कहा-सपा सांसद को इतिहास का ज्ञान नहीं

यह भी पढ़ें: राणा सांगा पर विवादित बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत, भड़के भाजपा और कांग्रेस के ये दिग्गज नेता