बॉलीवुड—हॉलीवुड में रोजाना कई नई फिल्में रिलीज होती हैं। आजकल ज्यादातर मवूीज की रिलीज डेट कई दिनों या महीनों पहले घोषित कर दी जाती है। उस मूवी के बारे में जानकारी तेजी से अपडेट होने लगती है। मूवी का ट्रेलर, गाने या शूटिंग वीडियो सामने आते हैं। ये सब उन फैन्स के लिए बहुत मायने रखते हैं जो किसी विशेष स्टार को फॉलो करते हैं।