आजकल हर नई मूवी के सिनेमाघरों में आने से पहले उसका ट्रेलर रिलीज किया जाता है। इससे दर्शकों को फिल्म के बारे में पहले से थोड़ी जानकारी हो जाती है। साथ ही इससे फिल्म का प्रमोशन भी हो जाता है। ट्रेलर में फिल्म के खास दृश्यों को रखा जाता है। गानों के कुछ अंश भी ट्रेलर में दिखाने का चलन है।