Google Tez (गूगल तेज) गूगल का नया मोबाइल एप है जिसको डिजिटल भुगतान के लिए लाया गया है। इस एप से पेमेंट भेजने और प्राप्त करने समेत बिजली, पानी, मोबाइल व इंटरनेट जैसे बिलों का आॅनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। इसके लिए गूगल ने टाटा पावर, एयरटेल एमटीएनएल व डिशटीवी सहित 17 कंपनियों से टाईअप किया है।