एपल कंपनी अपने आईफोन के जरिए स्मार्टफोन और मैकबुक के जरिए कंप्यूटर सेगमेंट में दस्तक देने के बाद अब टीवी मार्केट में भी आ चुकी है। इसके लिए कंपनी अपना एपल टीवी लॉन्च किया है जो काफी सक्सेसफुल रहा। कंपनी समय—समय एपल टीवी के नए वर्जन नए फीचर्स के साथ जारी करती रहती है। इसका लेटेस्ट वर्जन एपल 4के टीवी है। यह बेहद स्मार्ट टीवी है एपल के TVOS लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है। इसमें ग्राफिक्स 4 गुना तेज गति से चलेंगे।