सादुलशहर. न्यायालय परिसर में धरने पर बैठे अधिवक्ताओं से वार्ता करते जिला एवं सैशन न्यायाधीश।
सादुलशहर @ पत्रिका. बार संघ की ओर से एक न्यायिक अधिकारी के कथित असंवेदनशील व्यवहार को लेकर न्यायालय परिसर में धरना शनिवार को दूसरे दिन भी बार संघ अध्यक्ष दीपक स्वामी के नेतृत्व में जारी रहा। अधिवक्ताओं ने रोष स्वरूप समस्त न्यायालयों की अदालती कार्रवाई में भाग नहीं लिया। बार संघ सचिव मोहित चुघ व सह-सचिव दमन गौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि धरना स्थल पर जिला एवं सैशन न्यायाधीश आलोक सुरोलिया पहुंचे व धरना स्थल पर उपस्थित अधिवक्ताओं को कहा कि उक्त न्यायिक अधिकारी का स्थानान्तरण करीब डेढ़ माह में हो जाएगा व कार्य स्थगन की बजाय कार्य शुरू करें।
अध्यक्ष स्वामी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक उक्त न्यायिक अधिकारी को उनके पद से बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक उक्त न्यायिक अधिकारी के न्यायालय का बहिष्कार जारी रहेगा। अन्य न्यायालयों में कार्य स्थगन को लेकर आगामी 1 अप्रेल को आयेाजित होने वाली बार संघ की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। धरने पर अधिवक्ता कुन्दनलाल चुघ, मणिराम जालप, कपिल देव पारीक, रविन्द्र मोदी, धर्मेन्द्र शर्मा, मेजर सिंह, महेन्द्र शर्मा, हरपाल सिंह सरां व कृष्ण जालप आदि बैठे।
Published on:
29 Mar 2025 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग