Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी कार्यालय में लगाया धरना

-पुलिस की समझाइश से माने

less than 1 minute read
सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी कार्यालय में लगाया धरना

अनूपगढ़. उपखंड कार्यालय में बैठे किसान।

अनूपगढ़ . इंदिरा गांधी नहर परियोजना में फसल पकाव के लिए सिंचाई पानी और सूरतगढ़ शाखा के किसानों की पिटी हुई पानी की बारी की भरपाई करने की मांग को लेकर बुधवार को सयुंक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसडीएम के कार्यालय में मौजूद नहीं होने पर आक्रोशित किसानों ने भीतर घुसकर धरना दिया और नारेबाजी की।
किसानों ने बताया कि इन दिनों फसल पकाव के अंतिम चरण में है, लेकिन सिंचाई पानी की कमी के कारण फसल खराब होने की कगार पर है। पानी की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में नारेबाजी कर धरना दिया। पुलिस की समझाइश से किसान 15 मिनट बाद कार्यालय से बाहर आए और तहसीलदार बबीता ढिल्लों को ज्ञापन सौंपा।

10 फरवरी से घड़साना में बड़ा आंदोलन

किसान नेता सुनील गोदारा ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की मांग पूरी नहीं हुई तो 10 फरवरी को घड़साना एसडीएम कार्यालय का कार्य ठप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई पानी नहीं मिलने से खेतों में खड़ी पकी फसल बर्बाद होने की कगार पर है। इससे पहले भी पोंग डैम में 1200 फीट तक पानी ले जाकर किसानों को राहत दी गई थी, और अब भी यही समाधान निकाला जाए। किसानों ने प्रशासन से पंजाब सरकार से समन्वय स्थापित कर इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पर्याप्त सिंचाई पानी उपलब्ध करवाने की मांग की। साथ ही, सूरतगढ़ शाखा में पिटी हुई पानी की बारी की भी भरपाई करने पर जोर दिया। किसानों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो 10 फरवरी को घड़साना उपखंड कार्यालय पर महापड़ाव किया जाएगा और बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इस मौके पर किसान नेता सुनील गोदारा, राजीव डांग, राकेश महला, भजनलाल कामरा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।