सिवनी. शहर के छिंदवाड़ा चौक स्थित तिलक हाईस्कूल एवं शिखरचंद बुनियादी शासकीय प्राथमिक शाला एक ही परिसर व भवन में संचालित हैं। यहां के पक्के जर्जर भवन की दीवार बीते दिनों बारिश में लगातार भीगने के कारण गिर गई है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दीवार गिरने के बाद एक तरफ से अधर में लटकी छत से हादसे का अंदेशा बना हुआ है। प्रधानपाठक ने इस जर्जर भवन को तोडऩे डीईओ, सीएमओ, बीआरसीसी तक को लिखित सूचना दे दी है, लेकिन रविवार शाम तक किसी ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया है।गौरतलब है कि कलेक्टर संस्कृति जैन की पहल पर जनसहयोग से जिले के ज्यादातर शासकीय स्कूलों में डेस्क-बेंच की व्यवस्था की जा रही है, वहीं दूसरी ओर शहर का यह सबसे पुराने स्कूलों में से तिलक हाईस्कूल बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा के अभाव से जूझ रहा है। हालात ये हैं कि जिस भवन की दीवार गिरी है, उसके आगे के कई कक्ष भी जर्जर हालत में हैं, जिसे बंद रखा गया है, लेकिन विभाग इन स्कूलों को तोड़ नहीं पाया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस स्कूल भवन की स्थिति लंबे समय से खराब है, लेकिन न तो जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान दिया और न ही शिक्षा विभाग ने कोई उठाया। अब नागरिकों ने इस विषय को गंभीरता से लिया है और जल्द ही इस मामले को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने की बात कही है। गेट के पास लटकी दीवार
इस स्कूल के जिस भवन की दीवार गिरी है, वह मुख्य द्वार के किनारे ही है। यहीं से सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों का आना-जाना होता है। छोटे बच्चे इसी परिसर में खेलते हैं। आगामी दिनों में और बारिश होना है, ऐसे में जर्जर भवन की दूसरी दीवारें और छत भी गिर सकती हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
इनका कहना है -
तिलक स्कूल परिसर एवं शिखरचंद बुनियादी प्राथमिक शाला एक परिसर में है। यहां की दीवार गिरी है, हालांकि प्राथमिक शाला का डाइट कोड अलग है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी प्रधानपाठक ही दे पाएंगे।
जीपी साकुरे, प्रभारी प्राचार्य तिलक हाईस्कूल
शिखरचंद बुनियादी प्राथमिक शाला की दीवार सात जुलाई को तेज बारिश होने से गिरी है। इस विषय में डीईओ, सीएमओ, बीआरसी को लिखित आवेदन देकर क्षतिग्रस्त भवन गिराने और मलमा हटाने के लिए कहा है, रविवार तक कुछ काम नहीं हुआ है।
कृष्णा साहू, प्रधानपाठक, शिखरचंद प्राथमिक शाला सिवनी
Published on:
14 Jul 2025 06:39 pm