
यूपी में मानसून ने दी दस्तक, PC: AI
Monsoon Update in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने प्रवेश कर लिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 जून 2025 को दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुका है। बुधवार को मानसून ने सोनभद्र जिले में कदम रखा।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून के आने से सबसे पहले सोनभद्र, गाजीपुर और वाराणसी जैसे पूर्वी जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है। आने वाले दिनों में इसका प्रभाव धीरे-धीरे पूरे प्रदेश खास तौर पर पश्चिमी हिस्सों में भी देखने को मिलेगा। बुधवार सुबह से ही प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्रों में घने बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग की मानें तो सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती सहित कई इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही 19 और 20 जून को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने प्रयागराज, आजमगढ़, मऊ, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच समेत कुल 22 जिलों के लिए बिजली गिरने और तेज बादल गरजने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज जैसे क्षेत्रों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो लो-प्रेशर सिस्टम जल्द ही एक साथ मिल सकते हैं जिससे मानसून और अधिक सक्रिय हो जाएगा। यह मानसूनी दौर पूर्वी यूपी से शुरू होकर तराई, मध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र तक पहुंचेगा और अगले चार से पांच दिनों तक लगातार जारी रहने की उम्मीद है।
संबंधित विषय:
Published on:
18 Jun 2025 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

