
सोनभद्रा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की माैत
सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। म्योरपुर-दुद्धी मार्ग पर आश्रम मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में मामा-भांजा समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, रामकुमार निवासी गोविंदपुर, हिमांशु निवासी सतगडईया और सुनिल निवासी गोविंदपुर तीनों बाइक से दुद्धी की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि रामकुमार और हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए पहले म्योरपुर सीएचसी और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों के अनुसार, रामकुमार और हिमांशु आपस में मामा-भांजा थे। हादसे में घायल सुनील, हिमांशु का चचेरा भाई बताया जा रहा है। वहीं, रामकुमार सुनील के पिता का चचेरा भाई था। तीनों रात में हिमांशु को उसके घर मनबसा छोड़ने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।
Published on:
22 Oct 2025 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

