पत्रिका फाइल फोटो
Rajasthan News: कुचामन सिटी में गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों की ओर से स्थानीय व्यापारी रमेश रुलाणिया की हत्या के बाद सीकर जिले में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। जिले के पांच व्यवसाइयों एवं नेताओं को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। इनमें फतेहपुर शेखावाटी के तीन व्यवसाइयों को एक-एक हथियारबंद पुलिस जवानों की सुरक्षा दी है।
वहीं खाटूश्यामजी के कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर पूनियां और नीमकाथाना के भाजपा नेता और खनन कारोबारी महेंद्र गोयल को भी गनमैन उपलब्ध करवा रखे हैं। दूसरी धमकियों के बाद फतेहपुर के दो कारोबारी शहर छोड़कर विदेश चले गए हैं।
गौरतलब है कि लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा उर्फ रोहित स्वामी, वीरेंद्र चारण, राहुल स्वामी के विदेश में बैठे गुर्गों ने पिछले दिनों में जिले के करीब 15 कारोबारियों, भाजपा व कांग्रेस नेताओं को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां दी थी। फतेहपुर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि कुचामन हत्याकांड के बाद से फतेहपुर के व्यापारी कानाराम पोद्दार, नरेंद्र हुड्डा तथा बाबूलाल खूडी को एक- एक हथियारबंद पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए दिए गए हैं।
कानाराम का फतेहपुर में प्रोपर्टी का कारोबार और कपड़े का शोरूम है। नरेंद्र हुड्डा व मांडेला बड़ा के पूर्व सरपंच दूलाराम थोरी के बेटे बाबूलाल खूड़ी प्रोपर्टी व्यवसायी हैं।
लॉरेंस गैंग के कुयात बदमाश हरि बॉक्सर ने 26 सितंबर को खाटूश्यामजी सहकारी समिति अध्यक्ष एवं कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर पूनियां को रंगदारी के लिए धमकियां दी थी। उसने चेतावनी दी कि डिमांड पूरी नहीं की गई तो गोली मार दी जाएगी। पूनिया ने 28 सितंबर को खाटूश्यामजी थाने में मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने सुरक्षा के लिए पूनिया को एक गनमैन दिया है।
नीमकाथाना क्षेत्र के भाजपा नेता और खनन कारोबारी महेंद्र गोयल व उसके भाई दौलत राम को 12 जून को फिरौती की धमकी दी गई। आरोप है कि दौलतराम से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने वॉइस कॉल के जरिए पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इस पर गोयल को गनमैन उपलब्ध करवाया गया।
पुलिस के अनुसार धमकी मिलने के बाद फतेहपुर शेखावाटी के दो व्यवसायी विदेश चले गए हैं। इन्हें जान से मारने व धमकी भरे वॉइस मैसेज भेजे गए थे। 8 से 13 सितंबर के बीच फतेहपुर के आधा दर्जन व्यापारियों को रंगदारी की धमकियां मिली थी। बताया जा रहा है कि फतेहपुर सदर थाना के हिस्ट्रीशीटर राहुल स्वामी ने विदेश में बैठे-बैठे ही अपने गुर्गों के जरिए व्यापारियों के मोबाइल नंबर, व्यवसाय व अन्य जानकारियां जुटाकर धमकी दिलवाई।
विदेश में बैठे गैंगस्टर्स से रंगदारी व जान से मारने की धमकियां मिलने पर फतेहपुर शेखावाटी के तीन व्यापारियों को चार दिन पहले सुरक्षा उपलब्ध करवाई है। इससे पहले नीमकाथाना व खाटूश्याजी के एक-एक व्यापारी को भी गनमैन उपलब्ध करवाए हुए हैं। आमजन हो, व्यापारी या नेता सभी की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है।
- प्रवीण नायक नूनावत, पुलिस अधीक्षक, सीकर
Published on:
13 Oct 2025 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग