
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, सिद्धार्थनगर जिले में चाकूबाजी
जिले के शोहरतगढ़ कस्बे में जुआ खेलने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। घर से चाकू लेकर निकले आरोपी ने चार लोगों को मारकर घायल कर दिया, घायलों में एक युवक की हालत गंभीर है। चाकूबाजी में घायल हुए पीड़ितों का उपचार सीएचसी पर चल रहा है। पुलिस ने मोहित गुप्ता, भोला गुप्ता व विनोद गुप्ता पुत्र शंकर गुप्ता निवासी संत रविदास नगर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात लगभग नौ बजे नगर पंचायत शोहरतगढ़ संत रविदास नगर वार्ड में कुछ युवक दिनेश गौड़ के घर के सामने जुआ खेल रहे थे और नशे में एक दूसरे को गालियां दे रहे थे। जब दिनेश गौड़ ने मना किया तब मनबढ़ उसी से भीड़ गए। मुहल्ले के लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह सभी को अलग किया, थोड़ी देर बाद मोहित गुप्ता घर से चाकू लेकर आया और दिनेश के पेट में घोप दिया। भाई को चाकू मारता देख दिनेश के पिता गोपाल व भाई सुरेश व अवधेश दौड़े तो उन सबको भी चाकू से मारकर घायल कर दिया।
दिनेश की हालत गंभीर हो गई, चाकू के वार से उसकी आंत ही पेट के बाहर निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और क्षेत्र के लोगों जल्द ही घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मोहित गुप्ता, भोला गुप्ता व विनोद गुप्ता पुत्र शंकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दिनेश के पेट में लगे चाकू को बाहर निकाल सीएचसी ले गई हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने एम्बुलेंस से माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज भेज दिया, डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति देख दिनेश को एम्बुलेंस से गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल दिनेश का उपचार गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है। तीन युवक को हिरासत में लिया गया है।
Published on:
22 Oct 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

