CM Yogi's Government Minister Suresh Khanna
CM Yogi’s Government Finance Minister Suresh Khanna: उत्तर प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अब फिल्मों की दुनिया में हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने शाहजहांपुर में शूट हो रही फिल्म ‘सनातन’ में हिस्सा लिया और एक्टिंग भी की। रोल, कैमरा। एक्शन बोलते ही मंत्री सुरेश खन्ना ने जबरदस्त डायलाग डिलीवरी की।
जंबोरी टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन में सनातन पर बन रही फीचर फिल्म के शूटिंग का शुभारंभ शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया। तक्षशिला विद्यालय में हो रही शूटिंग में शनिवार की सुबह 08:30 पर मंत्री सुरेश खन्ना पहुंच गए। उनके सेट पर पहुंचते ही तक्षशिला विद्यालय के डायरेक्टर राजकुमार खंडेलवाल, प्रेम खंडेलवाल, सुभाष शुक्ला, अर्चित शुक्ला, कौशलेंद्र मिश्र, अभिनय गुप्ता ने माला पहनकर उनका स्वागत किया। इसके बाद गणेश भगवान की मूर्ति के सामने पूजा-अर्चना की और नारियल फोड़कर शुभ उद्द्घाटन किया।
सुरेश खन्ना ने फिल्म में एक्टिंग भी की। शानदार डायलाग बोले। उन्हने कहा सनातन पर बन रही यह फिल्म बताएगी कि सनातन शस्त्र भी है और शास्त्र भी। सनातन अनंत है। अपने आप में सभी को अंगीकार करने की क्षमता सनातन में है।फिल्म की डायरेक्टर अनुगा खंडेलवाल और सुभाष शुक्ला ने बताया कि सनातन पर आधारित बन रही इस फिल्म की शूटिंग मुंबई सहित अन्य स्थानों पर भी होगी। फिल्म भारतीय ग्रंथों के साथ हो रही छेड़छाड़ पर आधारित है जिसे दिलीप मिश्रा ने लिखा है।
संबंधित विषय:
Updated on:
14 Apr 2025 07:40 pm
Published on:
14 Apr 2025 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग